V.S Awasthi

Add To collaction

चांद गया दिनकर आया

चांद गया दिनकर आया किरणों ने ली अंगड़ाई
डाली डाली सुमन खिले कलियों में आई तरुणाई
ऊषा रानी सजधज के निकली लिये बसन्ती डोली
चहुँदिशि ओर बजे शहनाई सखियाँ भी करें ठीठोली
शीतल मन्द बयार चली तरुवर में खनकती पायल
तरुणाई है द्वार निहारे दिल को करती है घायल
आओ सब मिल खुशी मनायें नील  गगन के नीचे
ठंड में बच्चे माँ से चिपटे अपनी आंखों को मीचे
चिड़ियां भी लेकर आईं दाना बच्चे भी मुख को खोलें
प्यार से खाना खिला रही माँ बच्चे भी चीं चीं बोलें
कवि विद्या शंकर अवस्थी पथिक कल्यानपुर कानपुर

   13
1 Comments

बहुत अच्छे

Reply